ram surway

5 stars
(0)
4 stars
(0)
3 stars
(0)
2 stars
(0)
1 stars
(1)
Category: Business & Finances

Contact Information
India

ram surway Reviews

ramsurveypower June 6, 2011
ram surway
दोस्तों इस समय ऐसा लगता है कि ramsurvey में कुछ सुधार हो रहा है साईट भी upgrade हो रही है और उसमे bank detail का भी option खुलने लगा है और दूसरे स्रोतों से भी पता चला है कि कंपनी सारे members को बैंक में पैसे देने का प्लान कर रही हैl दोस्तों हम तो इस कंपनी के मामूली मेम्बर है जैसे आप हैं लेकिन कुछ बाते personal कुशवाहा जी के साथ हुई हैं जिसके कारन हम लोगो को पमेंट मिलने में दिक्कत हुई हैl ये बाते केवल सुन ने में ही आई हैं मेरे पास कोई प्रमाण नहीं है l इनके ऊपर हमला भी हुआ है किसी ऑफिस वोर्केर ने इनके साथ कुछ पैसे का भी गबन किया है और उसी बीच मीडिया ने भी ramsurvey कि बुराई कर दी इन्ही कुछ कारणों से ये मीडिया में भी अपनी सफाई नहीं पेश कर पाए खैर जो भी हो, ये कंपनी चलाना चाहते हैं और सारा सुधार करना चाहते है l फिर भी दोस्तों हम आपसे कहते हैं की आप अपने विवेक से काम ले मेरी बातो पर पूर्णतया विस्वास न करे हम केवल सुनी सुनाई बाते ही आपसे शेयर कर रहे हैं l
इसीलिए दोस्तों हम लोगो ने धरना प्रदर्शन का प्लान कुछ दिनों के लिए टाल दिया है लेकिन फिर भी दोस्तों हम जनता हैं यदि हम लोगो का पैसा मरता है तो फिर मै सरकार को ही दोषी मानते हुए हम सरकार के खिलाफ धरना जरुर करेंगे l इस देश की बेरोजगारी के बाद यदि दूसरी सबसे बड़ी समस्या है तो वो है भ्रष्टाचार l नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है l यदि कंपनी डगमगाती है तो फिर हम सरकार को ही दोषी मानते हैं की क्यों उसने कंपनी को लौंच किया l
बाबा रामदेव इस समय भ्रस्टाचार के खिलाफ ही आवाज उठा रहे हैं और इसके लिए अपनी जान भी खतरे में ड़ाल रहे हैं l आज से 5 साल पहले शायद उनका नाम भी किसी ने नहीं सुना था लेकिन हर क्षेत्र में अच्छी प्रतिभा के कारन ही आज बच्चे बच्चे उनको जानते हैं मानते हैं l दोस्तों हम ये कहना चाहते हैं यदि एक अकेला इंसान ठान ले तो कुछ भी कर सकता है ये हमें बाबा जी से सीखना चाहिए l बाबा जी ने हमेशा लोगो का भला चाहा है चाहे किसी भी धर्म का आदमी हो उनके शिविर में जाकर स्वस्थ हुआ है l उनका यही कहना है की हम अपनी गाढ़ी कमाई इलाज कराने में न लगा दे l इसके आलावा उन्हें business का भी अच्छा ज्ञान है उन्होंने पतंजलि योग की frechigy शहर शहर में डाल दी है भले ही उसकी कमाई वो अपने ऊपर न खर्च करके जन कल्याण का काम कर रहे हैं l राजनीती में ऑफ़र आने के बाद भी नहीं गए क्यों की वो जानते हैं की सत्ता में जाने के बाद वो किसी का खुले आम विरोध नहीं कर पाएंगे l आज वो देश के हित के लिए अपनी जान की बजी भी लगा दी l वाकई में यदि विदेश में जमा काला धन यदि देश में आ जाए तो आज भारत फिर सोने की चिडिया कहलाएगा l भ्रष्ट लोगो ने ही आज उनको जान से मारने की कोशिश की जिन्होंने अपना पैसा विदेशो में जमा किया है l लेकिन आज वो अकेले नहीं हैं पुरे देश की जनता उनके साथ है और उनके साथ कदम से कदम मिलाने को तैयार है l दोस्तों मै personaly बाबा जी को अपना idial मानता था और आज मैंने उनसे एक और सीख़ ली है की परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढाल लेना चाहिए और विवेक से कम लेना चहिए l जब पुलिस की गोलीबारी हो रही थी तब बाबा जी ने जान बचाने के लिए महिला वस्त्र भी धारण किया और शान से मीडिया के सामने इस बात को स्वीकार भी किया l क्यों की वो जानते थे की यदि उनको कुछ हो गया तो सारी आवाज दब जाएगी और फिर वैसे ही देश चलने लगेगा l हमें मालूम है की अब सरकार को दबना ही पड़ेगा और विदेशो से कला धन आकार ही रहेगा ल
दोस्तों मै पहले नास्तिक इंसान था लेकिन आज मै जो भी बाते कर रहा हू उसमे राम का नाम जुड़ा है चाहे वह ramsurvey हो या बाबा रामदेव l
हम यही कामना करते हैं दोनों (ramsurvey तथा रामदेव जी ) अपने अपने लक्ष्य में कामयाब हो l


हम आपसे एक बार फिर अपील करते हैं की यदि आप हमसे थोडा भी संतुस्ट हैं तो ईमेल से जवाब दे


MAIL ID [email protected] जवाब देने के बाद अपना mob num .तथा पता अवश्य देवे


आप लोग www.ramsurveypower.weebly .कॉम भी खोल सकते हैं उसमे आप latestnews पर जाइए और पढ़िए फिर blog में जाकर अपने कॉमेंट्स दीजिए


AD SHARMA

Write a Review for ram surway

Rate it!
Review Title
You Review
Image
Type the numbers shown

RECENTLY UPDATED REVIEWS

LUAN KHUC UNCLAIM ASSETS ON FILE : $2,111,650.00
The company does not honour the warranty claim and makes you pay for device repair even if you are not at fault.
permanently closed
Taxi To Heathrow & Heathrow Taxi Transfers
Chapter 7 Bankruptcy
Ride and Shine Detail
old ironsides fake id
Digital Marketing and Company Formation Services UAE | SEO and PPC Marketing
Escort ladyluck Frankfurt

REQUESTED REVIEWS

REVIEWS BY CATEGORY